बंगाल:वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी ने 4 दिन पहले दिखाई थी हरी झंडी, उपद्रवियों ने बनाया निशाना

By Tatkaal Khabar / 04-01-2023 03:13:04 am | 14864 Views | 0 Comments
#

भारतीय रेल के कठिया मंडल के समसी कुमारगंज के पास नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही ट्रेन पर एक ईंट फेंकी गई। टक्कर से दरवाजे के शीशे में दरार आ गई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी।


इस आधुनिक ट्रेन को जानबूझ कर निशाना बनाया गया है। ये ट्रेन जब जलपाईगुरी से हावड़ा की ओर जा रही थी तभी उपद्रवियों ने इसपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। मालदा के कुमारगंज स्टेशन के पास ट्रेन पर फेंके गए पत्थर से कोच के खिड़कियों को काफी नुकसान पहुंचा है। 
अचानक हुई इस पत्थरबाजी से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात ये रही की इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची। लेकिन उन्होने खौफ के साए में अपनी आगे की यात्रा पूरी की ।
 
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेत शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर एनआईए जांच की मांग की है। वहीं अभी ये पता नहीं चल पाया है कि अंधेरे में किसने और किस इरादे से ये पत्थरबाजी की। रेलवे पुलिस और पूरी मामले की जांच कर रही है। 

प्रमुख भारतीय शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में शुरू की जाने वाली सातवीं थी। अधिकारियों ने कहा कि 7.4 घंटे में 546 किलोमीटर की दूरी तय करने से इस रूट की अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी। इसके तीन स्टॉपेज बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे।