घना कोहरा अलर्ट: कोहरे का प्रकोप! दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स की फ्लाइट में देरी
घने कोहरे से फ्लाइट्स में देरी : उत्तर भारत में शीत लहर इस समय उत्तर भारत में चल रही है। कोहरे की ऐसी घनी चादर में आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अकेले दिल्ली में कोहरे की वजह से 100 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली कल घने कोहरे में ढकी रही। ऐसे में 100 उड़ानें विलंबित हो चुकी हैं। दिल्ली में विजिबिलिटी (Low Visibility in Delhi) काफी कम रही। ऐसे में फ्लाइट के विकल्प में दिक्कत आ रही है. सोमवार को सुबह 10 बजे और मंगलवार को सुबह 4 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Delhi Airport) पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई. इससे बड़ी संख्या में उड़ानें संचालित करने में समस्या आ रही है।
कई उड़ानें जयपुर डायवर्ट की गईं
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली आने वाली 5 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया है. यह फ्लाइट सुबह 11 बजे से रात के बीच की थी। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में फ्लाइट और ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार दोपहर एक बजे तक उड़ान संचालन में देरी हुई है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट के लगभग सभी हिस्सों में कोहरे का कहर देखने को मिला है.
21 ट्रेनें 5 घंटे देरी से चल रही हैं
सोमवार को जबलपुर से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया। इसके अलावा दुबई से फ्लाइट, मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को भी जय पुरा डायवर्ट किया गया। दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं क्योंकि हवाईअड्डे की दृश्यता इस समय 50 मीटर है। साथ ही 125 मीटर से कम दृश्यता में कोई भी उड़ान संचालित नहीं की जाएगी। वहीं, ट्रेनों की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें 1 घंटे से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं.
इस सप्ताह मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखा जा सकता है. इसके साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा सकती है और इसके 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों तक फ्लाइट और ट्रेनों का परिचालन बाधित हो सकता है।