भारत में Apple खोलने जा रही स्टोर, कर्मचारियों की भर्ती हुई शुरू- रिपोर्ट

By Tatkaal Khabar / 08-01-2023 01:05:20 am | 8945 Views | 0 Comments
#

आज के दौर दुनियाभर की कई टेक कम्पनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. धीरे-धीरे ये बड़ी कंपनी कर्मचारियों को किसी न किसी कारणवश नौकरी से बाहर निकाल चुकी है. फेसबुक, ट्विटर, अमेज़न जैसी बड़ी कंपनी वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका को लेकर अपने खर्चे को कम करने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी और एप्पल (Apple Inc) भारत में अपना कारोबार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. एप्पल बड़ी संख्या में देश के अंदर अपने रिटेल स्टोर (Retail Stores) खोलने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple कंपनी ने इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती करना शुरू कर दिया है.  जानिए क्या है प्लान  ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो, Apple Inc भारत में रिटेल स्टोर के लिए कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर रही है. कंपनी की दूसरी पोजिशंस को भरने की भी योजना बनाई जा रही है. ये टेक कंपनी भारत में काफी संख्या में स्टोर खोलने जा रही है. कंपनी के करियर पेज में भारत में कामगारों के लिए कई अवसरों की सूची है. इस लिस्ट में बिजनेस एक्सपर्ट, ‘जीनियस’, ऑपरेशंस एक्सपर्ट और टेक्नीकल स्पेशिलिस्ट शामिल हैं. एपल की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल कंपनी भारत में जॉब पोजिशन के लिए 100 से ज्यादा रिजल्ट दिखा रही है. मुंबई और नई दिल्ली जैसे देश के भीतर विभिन्न स्थानों के लिए शनिवार को कुछ रिटेल जॉब रोल पोस्ट किए थे. कंपनी ने लंबे समय से भारत में फिजिकल रिटेल प्लेस स्थापित करने की योजना बना रही है, जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक है. जबकि कंपनी ने 2020 में सीधे ऑनलाइन सेल शुरू की थी.  भारत में प्रोडक्शन शुरू  मालूम हो कि Apple Inc ने भारत में अपने प्रोडक्शन में आईफोन की नई सीरीज 14 शुरू करने की घोषणा की थी. इस कदम को भारत में कंपनी के मील के पत्थर के रूप में देखा रहा है. चेन्नई में फॉक्सकॉन यूनिट ने पिछले साल सितंबर में घरेलू भारतीय बाजार के लिए आईफोन 14 सीरीज के स्मार्टफोन को असेंबल करना शुरू किया है. वर्तमान में, फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी में भारत में बने 80 फीसदी से अधिक आईफोन घरेलू मांग को पूरा करते हैं. चीन में हुआ बंद  Apple iPhones के प्रोडक्शन को चीन में बंद कर दिया गया है. क्रिसमस और नव वर्ष की छुट्टियों से पहले कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए हजारों श्रमिकों को चीन के झेंग्झौ शहर में फॉक्सकॉन की फैक्ट्री को छोड़ने के लिए कहा गया था. फॉक्सकॉन ने नए कर्मचारियों को आकर्षित करने और बाकी कर्मचारियों को काम पर बनाए रखने के लिए बोनस तक दिया.