BCCI New Selection Committee: Chetan Sharma फिर बने भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर
BCCI New Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई अखिल भारतीय वरिष्ठ पुरुष चयन समिति का ऐलान कर दिया है। वहीं चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक बार फिर इस समिति के चीफ सेलेक्टर बने हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से बयान के द्वारा दी गई है। इनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला (Salil Ankola) और श्रीधरन शरत के नाम पर मुहर लगी है।
सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने इंटरव्यू के लिए 11 पूर्व क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसके बाद इन पांच नामों को वरिष्ठ चयन समिति के लिए चुना गया।
चेतन शर्मा की नई टीम
चेतन शर्मा बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। पैनल में अन्य चयनकर्ताओं में दक्षिण क्षेत्र से एस शरथ, मध्य क्षेत्र से एसएस दास, पूर्व से सुब्रतो बनर्जी और पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला शामिल हैं।
चेतन की नई टीम में हालांकि पूरी तरह से नए चेहरे होंगे। दक्षिण क्षेत्र के चयनकर्ताओं के जूनियर अध्यक्ष एस शरत को पदोन्नत किया जाएगा। समिति में शामिल अन्य लोगों में पूर्वी क्षेत्र के पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी, पश्चित क्षेत्र के सलिल अंकोला और मध्य क्षेत्र के टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास शामिल हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ''बोर्ड ने चयनसमित के पांच पदों के लिए 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया था जिसके जवाब में लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।''
उन्होंने कहा, '' उचित विचार-विमर्श और आवेदनों को सावधानीपूर्वक परखने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीसीए) ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के आधार पर सीएससी ने पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है।'' हालांकि इनमें से कुछ फर्जी आईडी के जरिए आवेदन भी आए थे। सचिन और धोनी के नामों से भी बोर्ड को सेलेक्टर के लिए फर्जी आवेदन मिले थे।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था और एक बार फिर चेतन शर्मा की अगुवाई में नई चयन समिति का गठन किया गया है। इससे पहले वाली चयन समिति में चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) ने वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में छोटा कार्यकाल पूरा किया था। चेतन के सहयोगी हरविंदर सिंह ने भी फिर से आवेदन किया, लेकिन साक्षात्कार के बाद उन पर विचार नहीं किया गया।