Makar Sankranti 2023: इस दिन जरूर करना चाहिए गंगा स्नान,जाने क्यों ?
Makar Sankranti 2023: सर्दियों में आने वाले मकर संक्रांति का त्योहार बेहद ही पवित्र और शुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन गंगा स्नान का बेहद महत्व है. लेकिन अक्सर लोग सर्दियों के कारण गंगा स्नान नहीं कर पाते. ऐसे में लोगों को मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के महत्व के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का क्या महत्व है.
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान
मकर सक्रांति के दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे खरमास खत्म हो जाएगा. ऐसे में बुध, गुरु, चंद्रमा और शनि शुभ योग एक साथ मिलकर लाभ पहुंचाएंगे.
यदि इस शुभ योग के दौरान नदी गंगा स्नान किया जाए दो इससे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है.
यदि व्यक्ति इस विशेष योग में गंगा स्नान करता है तो इससे अक्षय फल की प्राप्ति होगी. साथ ही उसके सभी पाप नष्ट हो जाएंगे.
जो भी व्यक्ति इस योग के दौरान स्नान करेगा देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करेगा.
मान्यता है कि जब भागीरथ ने तप किया तो परिणाम स्वरूप गंगा नदी मकर सक्रांति के दिन ही अवतरित हुई थी. चूंकि गंगा का वेग अत्यधिक था ऐसे में भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में ले लिया.
मान्यता है कि यदि गंगा स्नान के समय भगवान शिव के मंत्रों का जाप किया जाए तो भगवान शिव की अनंत कृपा प्राप्त हो सकती है.
मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में स्नान करने के दौरान भगवान सूर्य को जल जरूर चढ़ाएं. साथ ही ओम सूर्याय नमः का जाप जरूर करें.