IND W vs PAK W Score : विमेंस टी20 विश्व कप में भारत का जीत से आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

By Tatkaal Khabar / 13-02-2023 02:36:22 am | 6761 Views | 0 Comments
#

IND W vs PAK W T20 Women World Cup : भारत ने टी20 विश्व कप में जीत से आगाज किया। केपटाउन में खेले गए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट रौंद अपनी पहली जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 149 रन बनाए। भारत ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।


 IND vs PAK T20 Women World Cup 2023: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर जीत से आगाज किया है। केपटाउन में पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान बिस्माह के अर्धशतक की बदौलत पाक ने 149 रन का स्कोर बनाया। भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

टॉस जीतकर बिस्माह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। जवेरिया को 8 के निजी स्कोर पर दीप्ति ने हरमनप्रीत के हाथों कैच करवाया। वहीं, 42 के स्कोर मुनीबा भी आउट हो गई। इसके बाद कप्तान बिस्माह, निदा डार के साथ साझेदारी करने को सोच रही थी कि पूजा वस्त्राकर ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया।

पूजा ने निदा डार को शून्य पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद क्रीज पर अमीन भी ज्यादा देर नहीं टिक सकीं और 11 रन बनाकर राधा यादव का शिकार बनीं। इसके बाद कप्तान और आयशा ने पारी को संभाला। इसी बीच 45 गेंद पर बिस्माह ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, आयशा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। 

बिस्माह और आयशा ने पाकिस्तान के स्कोर को न सिर्फ 100 के पार पहुंचाया, बल्कि अंत के ओवर में तेजी से रन बनाए। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 149 रन बनाए। बिस्माह 55 गेंद पर 68 रन, आयशा ने 25 गेंद पर 43 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की तरफ से राधा ने दो विकेट लिए दीप्ती शर्मा और पूजा को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली और यास्तिका ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट लिए के 38 रन जोड़े। यास्तिका ने 17 रन और शेफाली ने 33 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत ने 16 रन बनाए। इसके बाद जेमिमा और ऋचा ने नाबाद 58 रन की साझेदारी की। जेमिमा ने 38 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाए। वहीं, ऋचा ने तुफानी पारी खेलते हुए 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। 

भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा। पाकिस्तान की तरफ से नश्रा संधू को दो विकेट मिला। वहीं, सादिया इकबाल के नाम एक विकेट रहा।