होली है तो ट्रेन की न करें फिक्र, रेलवे इन रूट्स पर चलाएगा स्पेशल गाड़ियां, ये है टाइम टेबल
Holi Special Train: अगर आपको होली पर घर जाना है और आपको ट्रेन नहीं मिल रही है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीय रेलवे होली के मौके पर देश के कई रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने रहा है. जिससे त्योहार के दौरान यात्रियों को भीड़ से होने वाली असुविधा से बचाया जा सके. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने आनंद विहार से राजगीर, सहरसा से अंबाला और मुजफ्फरपुर से बलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.
ये हैं होली पर चलने वाली ट्रेन और उनके रूट्स
होली के मौके पर रेलवे दिल्ली से बिहार के लिए कई स्टेशल ट्रेन चला रहा है. जिमें ट्रेन नंबर 03251/03252 राजगीर-आनंद विहार शामिल है. ये गाड़ी यानी राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल गाड़ी संख्या 03251 राजगीर से आनंद विहार के लिए 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को चलेगी. ये गाड़ी राजगीर से 20.00 बजे (शाम 8.00 बजे) प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.15 बजे (दोपहर 3.15 बजे ) आनंद विहार पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार से राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे (रात 11.30 बजे) प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे (शाम 7.30 बजे) राजगीर पहुंचेगी.
ये है इस ट्रेन का रूट
आनंद विहार से राजगीर के बीच चलने वाले होली स्पेशल ट्रेन (अप एवं डाउन दिशा) में बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जं, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
सहरसा और अंबाला के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं रेलवे सहरसा से अंबाला और अंबाला से सहरसा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस ट्रेन का नंबर 05577/05578 सहरसा-अंबाला-सहरसा है. जिसमें होली स्पेशल गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला होली स्पेशल 10 मार्च से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे (शाम 7.10 बजे) प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दूसरे दिन 00.15 बजे (रात 12.15 बजे) अंबाला पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल दिनांक 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.
देश के अलग-अलग राज्यों में मिले सोने समेत कई खनिजों के भंडार, जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिला सबसे ज्यादा खजाना
मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05269/05270
गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल 9 मार्च से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे (दोपहर 1.45 बजे) प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
ये है इस ट्रेन का रूट
ये गाड़ी अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी.