'नवाज की बेरहम मां मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है:आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनकी एक्स वाइफ आलिया ने रेप का केस दर्ज कराया है। आलिया ने शुक्रवाार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'नवाज की बेरहम मां मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है, वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई है। कुछ भी हो जाए, लेकिन इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी।'
बच्चों का डायपर तक नहीं बदलने वाला उनकी कस्टडी मांग रहा
आलिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वे रोते हुए कहती दिख रही हैं, 'नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है, लेकिन मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए। जिसे बच्चों का डायपर तक बदलना न आता हो, वो आज अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके मुझसे मेरे बच्चे छीनना चाहता है। आज ये सब करके वो अपने आप को महान बाप दिखाने की कोशिश कर रहा है।'
नवाज ने फाइनेंशियली मुझे कमजोर करके रखा है..
आलिया ने वीडियो में आगे कहा, 'अपने पैसे से तुम कितने भी लोगों को खरीद लो, पर मेरे बच्चों को मुझसे अलग नहीं कर सकते। तुम मुझे अपनी पत्नी नहीं मानते, जबकि मैंने तुम्हें हमेशा अपने पति की तरह स्वीकार किया है। हर डॉक्यूमेंट में मैंने तुम्हें अपना पति माना है, लेकिन तुमने मुझे धोखे में रखा। इस चीज को मेरे लिए बर्दाश्त करना मुश्किल है।
मैंने अपनी लाइफ के महत्वपूर्ण 40 साल तुम्हारे साथ गुजारे हैं। आज मेरे पास एक-एक रुपए की किल्लत है। ये बात मैंने किसी से नहीं बताई थी, लेकिन अब बता रही हूं क्योंकि इसने (नवाज) मुझे चारों तरफ से कमजोर करके रखा है।'
आलिया ने कहा- नवाज की डार्क साइड भी देखनी चाहिए
आलिया ने नवाजुद्दीन को अहंकारी बताया है। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि ये आदमी पावर और फेम के चक्कर में बौखला गया है। बच्चे आज भी मेरे से चिपक कर सोते हैं, इसने तो उन्हें कभी गले भी नहीं लगाया होगा। मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है इसलिए यकीन है कि फैसला मेरे हक में आएगा। आप सभी से निवेदन है कि इस आदमी की डार्क साइड भी देखो।'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की लड़ाई उस समय शुरू हुई थी, जब आलिया ने नवाज की मां पर मारपीट का आरोप लगाया था। आलिया का कहना था कि नवाज के परिवार वाले उनका शोषण कर रहे हैं और उन्हें अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल कर रहे हैं।
वहीं नवाजुद्दीन की तरफ से ये कहा गया है कि आलिया उनसे काफी पहले ही अलग हो चुकी हैं, लेकिन अब प्रॉपर्टी और बंगले पर गैरकानूनी रूप से अधिकार जमाना चाहती हैं। आलिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो नवाज पर भड़ास निकाल रही हैं।