Petrol Diesel Price: यूपी में सस्ता तो बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल
Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर से बढ़ना शुरु हो गई हैं. ग्लोबल मार्केट में क्रूड के दाम एक बार फिर से 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गए हैं. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए. जिसमें कुछ बदलाव देखने को मिला. शुक्रवार को यूपी में पेट्रोल के दाम कम हुए जबकि बिहार में पेट्रोल महंगा हो गया. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए तेल के नए दाम के मुताबिक, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत में आज 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.
इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम कम होकर 96.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. जबकि डीजल के दाम में भी 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. इसके बाद यहां डीजल के दाम 89.45 रुपये लीटर पर आ गए. उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां अब पेट्रोल के दाम 107.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. अब यहां डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में आज पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़ गए. अब यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 97.18 रुपये चुकाने होंगे. जबकि डीजल 22 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
देश के चार प्रमुख महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 96.65/लीटर 89.82/लीटर
मुंबई- 106.31/लीटर 94.27/लीटर
कोलकाता- 106.03/लीटर 92.76/लीटर
चेन्नई- 102.63/लीटर 94.24/लीटर
रोजाना सुबह 6 बजे जारी होते हैं तेल के नए रेट
बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती है. इसके बाद सुबह 6 बजे ही तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य टैक्स जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इसी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमत इतनी ज्यादा नजर आती हैं.