सोशल मीडिया पर छा गए सीएम योगी#yogi 4Development..को मिला भारी समर्थन.....

By Tatkaal Khabar / 22-06-2018 03:42:18 am | 9904 Views | 0 Comments
#

त्तर प्रदेश के सर्वांगीण और बहुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल आम जनता को भा रही है। जनमानस को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया पर आज चलाये गये अभियान # Yogi 4 Development को भारी जनसमर्थन मिला। इसका परिणाम यह रहा कि आज सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कई घंटे छाये रहे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास की पूरे देश में चर्चा हो रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण, खाद्यान्न उत्पादन, आलू उत्पादन, स्वच्छता मिशन, गन्ना उत्पादन, गेहूं उत्पादन, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना आदि में उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है। यकीन है कि राज्य सरकार द्वारा विकास के लिए उठाए गए कदम यूपी को और आगे ले जाएंगे।