इंदौर में खुला 'डॉगी ढाबा', 500 रुपये तक में मिलता है खाना

By Tatkaal Khabar / 07-03-2023 02:48:34 am | 8458 Views | 0 Comments
#

इंसानों के लिए बहुत सारे रेस्टोरेंट और ढाबे खुले हैं, लेकिन क्या आपने कभी जानवरों का ढाबा देखा है?
जी हां, मध्य प्रदेश के इंदौर में पालतू जानवरों के अनुकूल एक ढाबा खुला है, जो सिर्फ कुत्तों के लिए है।
इस ढाबे का नाम 'डॉगी ढाबा' है और यहां पर कुत्तों के लिए 7 रुपये से 500 रुपये तक में खाना मिलता है।
इसके अलावा यहां पर कुत्तों के लिए कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।
डॉगी ढाबे में मिलती हैं ये सुविधाएं
कुत्तों के इस ढाबे में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजनों के अलावा उनके सप्लीमेंट्स मिलते हैं।
कुत्तों के मालिक अपनी जेब और पालतू जानवरों की पसंद के आधार पर ढाबे से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
खाने के अलावा इस ढाबे में बोर्डिंग रूम भी हैं, जहां पर कुत्ते आराम से खेल सकते हैं।
कुत्तों के जन्मदिन को खास बनाने के लिए इस ढाबे में पार्टी का आयोजन भी होता है, जिसमें खास केक तैयार किया जाता है।
बलराज और उनकी पत्नी ने खोला है डॉगी ढाबा
रिपोट्स के मुताबिक, डॉगी ढाबा की शुरुआत इंदौर निवासी बलराज झाला नामक एक कुत्ता प्रेमी और उनकी पत्नी ने की।
इस ढाबे को खोलने का विचार बलराज को कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान आया था।
उस समय बलराज को यह एहसास हुआ कि जब इंसानों के लिए खाने की कमी हुई है तो कुत्तों के खाने में भी कमी हुई होगी और इसकी वजह से उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा होगा।
बलराज ने 2020 में खोला था ढाबा
यह विचार आने के बाद बलराज और उनकी पत्नी ने मिलकर साल 2020 में कुत्तों के लिए इस ढाबे को खोला। बता दें, इससे पहले 2019 तक बलराज एक होटल में काम करते थे और वहां से लौटते समय हमेशा कुत्तों को खाना खिलाते थे।
शुरू से ही कुत्ता प्रेमी हैं बलराज
मीडिया से बात करते हुए बलराज ने कहा, "मैं शुरू से ही एक कुत्ता प्रेमी रहा हूं और हमेशा काम से लौटते वक्त कुत्तों को खाना खिलाता था। लॉकडाउन के दौरान स्थिति देखकर मुझे कुत्तों के लिए ढाबा खोलने का विचार आया। मेरा यह व्यवसाय ऑनलाइन भी चलता है और हम फूड डिलीवरी की सुविधा भी देते हैं।"