.Holika Dahan 2023: श्रद्धा से हुआ हाेलिका दहन, बुधवार को खेली जाएगी होली
हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में होली (Holi) का विशेष महत्व है. होली हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है और इस बार महाराष्ट्र में होली 7 मार्च 2023 को मनाई जा रही है, जबकि होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार 6 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है. वहीं देश के कई हिस्सों में 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को होली मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) भी कहा जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद को आग में जलाने का प्रयास करने वाली होलिका खुद अग्नि में जलकर भस्म हो गई थी और स्वंय श्रीहरि ने अपने भक्त की अग्नि से रक्षा की थी.
होलिका दहन के पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाते हैं. इसके साथ ही इस अवसर पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है.
मंगलवार की रात्रि में एक हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन संपन्न हुआ। इससे पूर्व लाेगाें ने पूजाअर्चना कर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मन्नत मांगी। होलिका दहन के साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की बधाइयां दी.