चेहरे पर चाहिए लाइफटाइम ग्लो तो करें ये - योगासन

By Tatkaal Khabar / 22-06-2018 03:53:10 am | 13568 Views | 0 Comments
#

योगासन न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि यह खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करते हैं अगर आप ग्लोइंग स्किन के लिए योगासन करेंगे तो स्किन पर नैचुरल ग्लो आएगा और साथ ही में बिना किसी साइड-इफैक्ट के आप लंबे समय तक जवां दिखेगी। आइए जानिए खूबसूरती के लिए कौन-कौन से योगासन करने चाहिए?
Image result for         -

1. कपालभाति-: कपालभाति योगासन करने के लिए हवादार जगह पर बैठ जाएं। अब गर्दन और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखते हुए हाथों को घुटनों पर रख लें। अब आंखे बंद करके शरीर को ढीला छोड़ दें। अब नासिका से सांस लें और पेट की मांसपेशियों 
को सिकोड़ते हुए सांस छोड़ें। फिर पेट की मांसपेशियों पर बिना दबाव डालें सांस लें और छोड़ें। सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया को 1 चक्र में 10 बार करें। इस चक्र 3 से 5 बार करें। 

2. शीर्षासन-: शीर्षासन करने से स्किन ग्लोइंग होने के साथ बालों को भी फायदा मिलता है। इसे करने के लिए किसी समतल जगह पर वज्रासन की अवस्था में बैठ जाएं और फिर आगे की ओर झुककर दोनों हाथों की कुहनियों को फर्श पर टिकाएं। फिर दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़ कर सिर को धीरे-धीरे दोनों हथेलियों के बीच रखें और फिर सिर को जमीन पर टिकाने के बाद शरीर का सारा वजन सिर पर डालते हुए शरीर को ऊपर उठा दें। पैरों को ऊपर कर दें। थोड़ी देर बाद समान्य स्थिति में वापस आ जाएं।

3. हलासन-: त्वचा पर हमेशा के लिए ग्लो बनाएं रखने के लिए इस आसन को रोजाना करें। इसे करने के लिए समतल जमीन पर कमर के बल सीधा लेट जाएं। अब दोनों हाथों को जांघों के पास जमीन पर रख दें। फिर सांस लेते हुए धीरे-धीरे दोनों पैरों को सीधा उठाएं। अब हाथों को नीचे की ओर दबाएं और कमर को मोड़ते हुए पैरों को सिर के पीछे हल की तरह लगा दें। फिर बिना सिर उठाए 2-3 मिनट बाद धीरे-धीरे वापस आ जाएं।
4. पश्चिमोत्तनासन-: इस आसन को करने के लिए फर्श पर बैठकर सांस भरते हुए पैरों को सीधा सामने रखें। अब सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें। फिर हाथों से अपने पैरों की उंगलियों को पकड़ें और माथे को घुटनों से टच करें। 10 सेंकड तक यही मुद्रा बनाएं रखें और सांस छोड़ते हुए वापिस पहली स्थिति में आ जाएं। 
5. धनुर्वक्रासन-: इस आसन को करने के लिए किसी समतल जगह पर पेट के बल लेट जाएं और फिर अपने पैरों को बाहर की तरफ फैलाएं। अब टांगों को घुटनों से मोड़ते हुए अपने टंखनों को हाथों से पकड़ें और साथ हीं, अपने टखने खींचें और अपने पैरों को ऊपर को उठाएं। अब सांस अंदर लेते हुए, अपने सिर और गर्दन को ऊपर की ओर उठाएं। कुछ सेकंड बाद सांस छोड़ते हुए, पहले वाली स्थिति में वापिस आ जाएं।