Weather Update: अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, 23 मार्च से उत्तर भारत में बिगड़ सकते हैं हालात

By Tatkaal Khabar / 21-03-2023 02:49:22 am | 5335 Views | 0 Comments
#

दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत के अलावा देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों बारिश हो रही है. जिसके चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट हुई है और लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली वालों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. विभाग की मानें तो 23 मार्च से एक  बार फिर से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते मार्च के आखिर तक मौसम सुहावना बना रहेगा.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट



बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए येलो तो कुछ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के मुताबिक, सोमवार से बुधवार यानी 20 से 23 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही यहां बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की आशंका है.

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश (64.5 मिमी-115.5 मिमी) होने की संभावना है. बता दें कि आईएमडी ने असम और मेघालय के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट पर रखा था. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया था. है.