आईपीएल 2023 से मुंबई इंडियंस की टीम हुई बाहर! इस साल 9 टीमें ही लेंगी हिस्सा
IPL 2023: दुनियाभर के क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है उसका आगाज कल होने वाला है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2023) की। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल (IPL 2023) का खिताब होगा।
पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। इसी बीच सभी टीमों के कप्तानों ने आईपीएल (IPL 2023) ट्रॉफी के साथ फोटो खिचवाई। हालांकि इसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा गायब हैं और तस्वीर में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म है। तमाम क्रिकेट फैंस इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
आईपीएल का आगाज कल
आईपीएल (IPL 2023) शुरु होने में अब बस एक ही दिन रह गया है। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। 31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाला है ये क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा।
पहला मुकाबला कल यानि 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन समारोह में रश्मिका मंदाना और अरिजीत सिंह सहित सिनेमा और संगीत जगत के जाने माने लोग अपनी खास प्रस्तुती देने वाले हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल से बाहर?
31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार का आगाज कल होने जा रहा है। पहल मैच कल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। तमाम टीमों की तैयारियां अपने अंतिम चरण में आ गई हैं। इसी बीच सभी टीमों के कप्तान ने एक साथ इकट्ठे होकर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई।
हालांकि इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा गायब रहे। इस तस्वीर में केवल 9 टीमों के ही कप्तान हैं। ऐसे में फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि कहीं मुंबई इंडियंस की टीम बाहर तो नहीं हो गई। वहीं कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि रोहित शायद शूटिंग में व्यस्त हों इसलिए वहां नहीं पहुंच सके।