केंद्र सरकार का आम आदमी को बड़ा तोहफा, स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज 0.70% तक बढ़ा
अब पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. दरअसल, मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दर में 70 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी कर दी है
अब पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. दरअसल, मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दर में 70 बेसिस प्वॉइंट्स यानी 0.70 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. यह इजाफा अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए किया गया है. वित्त मंत्रालय ने आज यानी 31 मार्च 2023 को इस संबंध में एक सर्रकुलर जारी किया है.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर में इजाफा किया गया है.
क्या हैं नई ब्याज दरें?
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, 1 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर अब 6.6 फीसदी से बढ़कर 6.8 फीसदी हो गई है. जबकि, 2 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट को 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है.