दिल्ली में फिर लौटा कोरोना, रिकॉर्ड 521 नए मामले, 7 महीने में सबसे अधिक
एक बार फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 521 मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले साल 27 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, जबकि कोविड से लोगों के पॉजिटिव होने की दर 15.64 प्रतिशत पहुंच चुकी है.