महाराष्ट्र के अकोला में बारिश और आंधी ने मचाया कहर, मंदिर की शेड पर पेड़ गिरने से 7 की गई जान
महाराष्ट्र के अकोला में आई आंधी और बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के एक मंदिर की शेड पर पेड़ गिरने से सात लोगों की मौत हुई है. ये हादसा रविवार शाम को उस वक्त हुआ जब भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते मंदिर के टिन शेड पर नीम का एक पेड़ गिर गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल भी हुए हैं.
रविवार देर शाम को हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये हादसा रविवार देर शाम को हुआ. जब अकोला जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान अकोला जिले की बालापुर तहसील के पारस गांव में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान में नीम का एक पुराना पेड़ उखड़कर टीन शेड पर गिर गया. जब टीन शेड पर पेड़ गिरा उस वक्त वहां कई लोग बारिश से बचने के लिए खड़े हुए थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने नीचे फंसे लोगों को निकाला.
तीन दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में मदद की. जेसीबी की मदद से टूटे हुए पेड़ को टिन शेड से उठाया गया. अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा के मुताबिक, पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 30-40 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.