Weather Update: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी की शुरुआत, इन राज्यों में झमाझम बारिश से खुशनुमा बना रहेगा मौसम

By Tatkaal Khabar / 12-04-2023 05:31:41 am | 3769 Views | 0 Comments
#

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. जिसके चलते अब लोगों को परेशानी भी होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद मौसम तो साफ हो गया है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इस बीच देश के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, केरल, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात  भी अगले चार दिनों के दौरान गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश 



स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी बुधवार को राजस्थान के पश्चिमी भागों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं देश के अधिकांश भाग में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं अगले दो दिनों तक हरियाणा और यूपी में गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं.