KKR vs SRH / कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया- देखें प्लेइंग-११

By Tatkaal Khabar / 14-04-2023 02:42:57 am | 6671 Views | 0 Comments
#

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। दोनों ही टीमों ने 3-3 लीग मैच खेले हैं। कोलकाता को दो में जीत, एक में हार और हैदराबाद को एक में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच तेज मानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स का मदद मिलती है। सुनील नरेन जैसे गेंदबाज यहां बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। कोलकाता में शुक्रवार का टेम्परेचर 41 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, वेंकटेश अय्यर।

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल रशीद, अभिषेक शर्मा, मयंक डागर।