PM मोदी के रीवा आगमन पर दिखेगी विंध्य कि लोककला, CM शिवराज ने की तैयारियों की समीक्षा

By Tatkaal Khabar / 15-04-2023 04:16:07 am | 5321 Views | 0 Comments
#

PM Modi Rewa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार को खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान एसएएफ ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरे। मुख्यमंत्री पंचायती राज दिवस के मुख्य समारोह स्थल एसएएफ ग्राउंड का निरीक्षण किया। सीएम शिवराज ने डोम पंडाल का निरीक्षण करने के बाद बैठक व्यवस्था, पीएम का मंच, पीएम के लिए बना स्पेशल हेलीपैड, वीआईपी पार्किंग सहित कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बोले कि रीवा का आयोजन ऐतिहासिक हो। कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।  सीएम शिवराज सिंह चौहान आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद पीटीएस सभागार पहुंचे। वहां घंटों तक गोपनीय बैठक चली है। बैठक से पत्रकारों को पूरी तरह से दूर किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में विंध्य की लोककला दिखेगी। सुरक्षा व्यवस्था की अभी से तैयारी पूरी कर ली जाए। जहां कहीं भी दिक्कत है। हमको सीधे जानकारी दी जाए। मोदी करेंगे 7 हजार करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन: अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के चार लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन के सात हजार 573 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। पंचायती राज दिवस के दिन केंद्र सरकार की दर्जनों योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।