तन्वी के लखनऊ वाले पते की पुलिस करेगी जांच...

By Tatkaal Khabar / 24-06-2018 02:57:11 am | 9071 Views | 0 Comments
#

लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम कपल के पासपोर्ट में नए तथ्य सामने आ रहे हैं. पासपोर्ट पर बवाल के बाद अब तन्वी सेठ के असली पते की जांच की जा रही है. पासपोर्ट कार्यालय ने इस संबंध में लखनऊ पुलिस से अपील की है पासपोर्ट कार्यालय की अपील के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, लखनऊ पुलिस सूत्रों के मुताबिक तन्वी सेठ मूल रूप से गोंडा जिले की रहने वाली हैं.
Image result for

अब तन्वी सेठ के लखनऊ वाले पते की पड़ताल की जाएगी कपल ने पासपोर्ट अधिकारी पर धर्म के नाम पर अपमानित करने का आरोप लगाया था. विवाद के तूल पकड़ने के बाद आनन-फानन में तन्वी सेठ का पासपोर्ट उन्हें दे दिया गया था. सोशल मीडिया में मामले के नये तथ्यों के सामने आने और पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्र की बातों में तर्क दिखने की वजह से एक बार फिर इस मामले की चर्चा शुरू हो गई है.