अवॉर्ड शो में मिसमैच ड्रैस पहनकर दिखी – उर्वशी रौतेला
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो यानी आईफा अवॉर्ड 2018 का आज दूसरा दिन हैं, जिसमें बॉलीवुड सितारें अपने स्टाइल से फैंस को इम्प्रैस करने में लगे हैं। हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट अदाकारा उर्वशी रौतेला आईफा मे चल रहे OSIAN’S आईफा सिनेमा हेरिटेज एग्जीबिशन इवेंट अटेंड करने पहुंची
जहां उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। उर्वशी मिसमैच ड्रैस में दिखी। उन्होंने Tube Gallery की रैड फ्रिल स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर फ्रिल डिटेल स्लीव्स टॉप पहना, जो उर्वशी को हॉट लुक दे रहा था।
इसी के साथ उन्होंने इवेंट के दौरान कई हॉट पोज दिए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।