मेकअप की वजह से ट्रोलर्स का शिकार हुई – निया शर्मा
हाल ही में गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 का आगाज रखा गया था, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की, जहां निया शर्मा को व्हाइट बोल्ड गाउन में देखा गया। लोगों को निया की यह व्हाइट ड्रेस काफी बोल्ड और रिविलिंग लगी, जिस वजह से उन्होंने निया को ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल, निया की इस ड्रैस की हॉट नेक लाइन और नेट से कवर लोअर पार्ट इतना ऑकवर्ड लगा रहा था
इंटरनेट लवर्स ने उन्हें काफी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी। किसी ने निया को बेशर्म कहा तो किसी ने कार्टून कह दिया। वहीं किसी ने उनके मेकअप पर भी सवाल उठाने शुरु कर दिए। हालांकि, उनके कुछ फैंस ने उन्हें काफी प्यार भी किया लेकिन कुछ लोगों ने तो उन्हें जमकर ट्रोल किया।