SRH vs LSG / हैदराबाद पर लखनऊ की लगातार तीसरी जीत- 7 विकेट से जीता मैच

By Tatkaal Khabar / 13-05-2023 02:31:15 am | 4945 Views | 0 Comments
#

SRH vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने हैदराबाद को उसी के होमग्राउंड में 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। टीम के खाते में 13 अंक हैं। अपने होमग्राउंड पर हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। 183 रन का टारगेट लखनऊ के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
आज फिर डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। 
ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट
पहला: चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने काइल मेयर्स को कप्तान ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर मयंक मारकंडे ने डिकॉक को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया।

तीसरा : 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर अभिषेक शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया।
स्टोइनिस और मांकड की अर्धशतकीय साझेदारी
54 पर दो विकेट गंवाने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने प्रेरक मांकड़ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 43 बॉल पर 73 रन जोड़े। इस साझेदारी को अभिषेक शर्मा ने स्टोइनिस को आउट करके तोड़ा।
धीमी रही लखनऊ की शुरुआत, एक विकेट भी गंवाया
183 रन का टारगेट चेज करने उतरी लखनऊ की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बनाए। ओपनर काइल मेयर्स 2 रन बनाकर आउट हुए।
हैदराबाद ने बनाए 182 रन, अर्धशतक चूके क्लासेन
हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों की पारी खेली, जबकि अब्दुल समद 37 रन पर नाबाद लौटे, वहीं ओपनर अनमोलप्रीत ने 36 रन का योगदान दिया।
क्रुणाल पंड्या को दो विकेट मिले, जबकि युद्धवीर, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा के हिस्से एक-एक विकेट आया।
ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट...
पहला: तीसरे ओवर की पहली बॉल पर युद्धवीर सिंह ने अभिषेक शर्मा को डिकॉक के हाथों कैच कराया।
दूसरा: छठे ओवर की चौथी बॉल पर यश ठाकुर ने राहुल त्रिपाठी को डिकॉक के हाथों कैच कराया।

तीसरा: 9वें ओवर की 5वीं बॉल पर अमित मिश्रा ने अनमोलप्रीत सिंह कॉट एंड बोल्ड किया।

चौथा: कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 13वें ओवर की पहली बॉल पर ऐडन मार्करम को डिकॉक के हाथों कैच कराया।
पांचवां: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया।
छठा: 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर आवेश ने क्लासेन को प्रेरक मांकड के हाथों कैच कराया।
क्लासेन-समद की अर्धशतकीय साझेदारी
मिडिल ऑर्डर पर खेलने उतरे हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने 40 बॉल पर 58 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 180 के पास पहुंचाया।
पावरप्ले में हैदराबाद को लगे दो झटके
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 6 ओवर में 56 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए हैं। अभिषेक शर्मा 7 और राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट हुए। युद्धवीर और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिले।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, सनवीर सिंह को डेब्यू कैप
सनराइजर्स में बैटिंग ऑलराउंडर सनवीर सिंह को मौका मिला है, वहीं लखनऊ में युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड को मोहसिन खान और दीपक हुड्डा की जगह प्लेइंग में मौका दिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, मार्को यानसेन।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: स्वप्निल, डेनियल सैम्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्‌डा, गुलेरिया।