ICC: नए नियम से खेला जाएगा WTC फाइनल,जाने क्या है ये नए नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने नियमों में बदलाव किया है. आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर दिया जिसे लेकर बीते सालों में कई बार विवाद हुआ था. अब अंपायर टीवी अंपायर से मदद मांगते हुए सॉफ्ट सिग्नल की बात नहीं कहेंगे.इस संबंध में मैदानी अंपायर कोई भी फैसला लेने से पहले तीसरे अंपायर से बात करेंगे.सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली समिति ने इस बात की सिफारिश की थी जिसे आईसीसी ने मान लिया. ये नियम एक जून से लागू होगा. सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. अब ये मैच नए नियम के साथ खेला जाएगा.
जब भी किसी फैसले को लेकर मैदानी अंपायर को कन्फ्यूजन होता था वह उस फैसले को तीसरे अंपायर की तरफ भेज देते थे. लेकिन तीसरे अंपायर के पास अपना फैसला भेजने से पहले उन्हें एक फैसला लेना होता था जो तीसरे अंपायर को बताना होता था और इसे ही सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता था. इसको ऐसे समझते हैं, मान लीजिए कि किसी फील्डर ने डाइव मार कैच लपका. अब मैदानी अंपायर कन्फ्यूज है कि गेंद मैदान पर लगी या नहीं. इसलिए उन्होंने तीसरे अंपायर के पास फैसला भेज दिया लेकिन यहां साथ ही उन्हें ये बताना होगा कि उनको इस कैच को लेकर क्या लगता है, यानी क्या ये आउट है या नहीं.
ऐसे में सवाल ये था कि मैदानी अंपायर कैसे बता सकता है कि यानी सॉफ्ट सिग्नल दे सकता कि ये आउट है या नहीं जबकि वह काफी दूर है और उसे कुछ साफ दिखाई नहीं दिया और इसलिए ही उन्होंने तीसरे अंपायर से मदद मांगी. कई बार थर्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल को ध्यान में रखते ही अपना फैसला देते थे. इसलिए ये नियम विवादों में था जिसे अब हटा दिया गया है. इस नियम के कारण कई टीमों के साथ नाइंसाफी हो चुकी थी.
हेलमेट पहनना जरूरी
वहीं आईसीसी ने एक और बदलाव किया है. आईसीसी ने तीन स्थितियों में खिलाड़ियों को चोटों से बचाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. बल्लेबाज अगर तेज गेंदबाज का सामना कर रहा है, विकेटकीपर अगर स्टंप के पास खड़े होकर विकेटकीपिंग कर रहा है, और फील्डर अगर विकेट के सामने बल्लेबाज के पास खड़ा है, इन स्थितियों में हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
फ्री हिट पर रन
आईसीसी ने एक नियम लागू किया है. अब अगर गेंद फ्री हिट पर स्टंप में लगती है और बल्लेबाज रन ले लेता है तो ये रन माना जाएगा. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में इमाद वसीम ने विराट कोहली को फ्री हिट पर बोल्ड कर दिया था और फिर रन भाग गए थे.इसे लेकर काफी विवाद हुआ था कि ये रन काउंट नहीं होगा.लेकिन अब आईसीसी ने साफ कर दिया है कि ऐसी स्थिति में रन माना जाएगा.