GT vs SRH Live Score: गिल ने जमाया शतक, गुजरात ने कोलकाता के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा, भुवनेश्वर ने लिए पांच विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज 62वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेलने उतरी हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और एडेन मार्कराम बतौर कप्तान मैदान पर उतरे हैं। वहीं इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
गुजरात ने 188 रन बनाए
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 101 रन शुभमन गिल ने बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला।हैं.
गुजरात का नौवां विकेट गिरा
187 रन पर गुजरात का नौवां विकेट गिरा है। मोहम्मद शमी खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही भुवनेश्वर ने इस मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए हैं।
गुजरात का आठवां विकेट गिरा
186 रन के स्कोर पर ही गुजरात की टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। अब गुजरात का स्कोर 186/8 है। नूर अहमद के रूप में गुजरात को आठवां झटका लगा। विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन और भुवनेश्वर ने मिलकर उन्हें रन आउट किया। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम हैट्रिक हो गई है।
गुजरात का सातवां विकेट गिरा
186 रन के स्कोर पर ही गुजरात का सातवां विकेट गिरा है। राशिद खान खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच कराया। अब भुवनेश्वर के पास हैट्रिक लेने का मौका है।
गुजरात का छठा विकेट गिरा
186 रन के स्कोर पर गुजरात का छठा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 58 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अब्दुल समद ने उनका कैच पकड़ा।????❤
शुभमन गिल का शतक
शुभमन गिल ने 56 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। यह आईपीएल में गिल का पहला शतक है। वह गुजरात टाइटंस के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। उनकी शानदार पारी के चलते गुजरात का स्कोर 200 रन के करीब पहुंच चुका है। 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन है।
भुवी ने ढाया कहर, गुजरात ने रखा 189 रन का लक्ष्य
गुजरात टाइटंस के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में कहर ढाया और रन तो नहीं दिया लेकिन 4 विकेट जरूर गिरा दिए. 20वें ओवर में गुजरात को चार झटके लगे जिसमें से एक रन आउट था और 3 विकेट भुवी के खाते में गए. 9 विकेट के नुकसान पर टीम ने 188 रन का स्कोर बनाया.
गिल ने जमाया IPL शतक
शतकों से बातें करने वाले भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल में भी शतक ठोक दिया है. महज 56 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. तीनों फॉर्मेट के साथ आईपीएल शतक जमाने वाले शुभमन तीसरे भारतीय बन गए हैं.
तेवतिया भी लौटे वापस, गुजरात का 5वां विकेट गिरा
लगातार गिरते विकटों की वजह से गुजरात की पारी लड़खड़ा गई है. 147 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाने वाली गुजरात की टीम का स्कोर 175 रन पर 5 विकेट हो चुका है. मार्को यानसन ने फजल हक फारूखी की गेंद पर कैच लपका.
हैदराबाद की गजब वापसी, मिलर आउट
हैदराबाद की टीम ने एक के बाद एक तीन विकेट हासिल करते हुए यहां शानदार वापसी की है. पिछले 16 गेंद पर 22 रन देकर टीम ने ये 3 सफलता हासिल की है. डेविड मिलर को टी नटराजन ने कप्तान एडन मारक्रम के हाथों कैच करवा वापस भेजा.
शुभमन गिल का शतक
शुभमन गिल ने 56 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।
गुजरात का चौथा विकेट गिरा
169 रन के स्कोर पर गुजरात का चौथा विकेट गिरा है। डेविड मिलर पांच गेंद में सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं। टी नटराजन की गेंद पर एडेन मार्करम ने उनका कैच पकड़ा। अब शुभमन गिल के साथ राहुल तेवतिया क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 171 रन है।
गुजरात का तीसरा विकेट गिरा
156 रन के स्कोर पर गुजरात की टीम का तीसरा विकेट गिरा है। कप्तान हार्दिक पांड्या छह गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। अब शुभमन गिल के साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं। गिल अपने शतक के करीब हैं। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 163 रन है।
गुजरात का दूसरा विकेट गिरा
147 रन के स्कोर पर गुजरात की टीम का दूसरा विकेट गिरा है। साई सुदर्शन 36 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। मार्को यानसेन ने उन्हें टी नटराजन के हाथों कैच कराया। अब शुभमन गिल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। गुजरात का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 154 रन है।