Cyclone Mocha: बांग्लादेश और म्यांमार में दिखा चक्रवात मोचा का असर, भारी बारिश के चलते बंत्ती गुल
Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा का असर बांग्लादेश और म्यांमार में देखने को मिला. जिसके चलते यहां भारी बारिश हुई और बत्ती गुल हो गई. बता दें कि चक्रवात मोचा रविवार को बांग्लादेश और म्यांमार के तट से टकराया. उसके बाद यहां 195 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई. गौरतलब है कि इस विनाशकारी तूफान को कैटेगरी पांच में रखा गया है. जो बहुत ही खतरनाक होता है. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मोहम्मद अजीजुर रहमान ने कहा है कि रविवार शाम तक चक्रवात कमजोर भी पड़ गया.
सोशल मीडिया में आए तमाम वीडियो में इमारतों की छतों और बिजली के तारों को गिरते देखा गया. स्थानीय समाचार संगठन द इरावदी का कहना है कि म्यांमार में तेज हवाओं की वजह से तमात पेड़ उखड़ गए हैं और एक टेलीकॉम टावर भी धरासाई हो गया है. बताया जा रहा है कि चक्रवात मोचा ने पश्चिमी म्यांमार पर लगभग पूरी रह से पकड़ बना ली, हालांकि अब ये तेजी से कमजोर पड़ रहा है. लेकिन अभी भी देशभर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का असर बना हुआ है. बताया जा रहा है कि चक्रवात मोचा स्थानीय समयानुसार उत्तरी म्यांमार में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक बना रह सकता है.
भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी
सरकार ने रविवार के लिए बहुत भारी वर्षा के पूवार्नुमान से जुड़ी एक भूस्खलन की आधिकारिक चेतावनी भी जारी की थी. चक्रवात के कारण दो फ्लोटिंग एलएनजी टर्मिनलों से गैस की आपूर्ति निलंबित कर दी गई थी. अधिकारियों ने मोचा के कारण सभी शैक्षिक बोर्ड के तहत सोमवार की माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या एसएससी परीक्षाओं को निलंबित कर दिया है.
अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद स्थिति की निगरानी कर रही हैं और चक्रवात से निपटने के निर्देश दे रही हैं. म्यांमार के सितवे क्षेत्र में बिजली और वाई-फाई कनेक्शन बाधित हो गए. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सितवे में बचाव दल ने कहा कि उन्हें बाढ़ में फंसे लोगों के संकटकालीन कॉल आ रहे हैं.