गंगा में मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे पहलवानों को नरेश टिकैत ने रोका, सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

By Tatkaal Khabar / 30-05-2023 03:29:25 am | 5142 Views | 0 Comments
#

पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा था कि वे अपने मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि गंगा में मेडल बहाने के बाद वे दिल्ली में इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे।

यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने और 28 मई को दिल्ली में पुलिस के दुर्व्यवहार से नाराज प्रदर्शनकारी पहलवान आज अपने ऐलान के अनुसार अपने मेडल बहाने हरिद्वार में गंगा किनारे पहुंचे। हालांकि समय रहते भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत वहां पहुंच गए और उन्होंने पहलवानों को समझाकर उनसे मेडल ले लिए। साथ ही टिकैत ने पहलवानों के मामले में कार्रवाई के लिए सरकार को पांच दिन का वक्त दिया है।

इससे पहले आज कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवान अब तक कोई सुनवाई नहीं होने के विरोध में अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे थे। हालांकि इसे अंजाम देने से पहले किसान नेता नरेश टिकैत ने वहां पहुंचकर पहलवानों को रोक लिया। टिकैत ने पहलवानों को समझाते हुए मेडल अपने पास ले लिए और सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया।

बता दें कि मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बयान जारी कर कहा था कि वह अपने मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि जितना पवित्र गंगा को माना जाता है, उतनी ही पवित्रता से मेहनत कर उन्होंने ये मेडल हासिल किए थे। उन्होंने ऐलान किया था कि गंगा में मेडल बहाने के बाद वे दिल्ली में इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे।