अमरनाथ यात्रा :आतंकी हमले का खतरा 'खास अलर्ट'

By Tatkaal Khabar / 25-06-2018 02:51:00 am | 8657 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर में 28 जून से शुरू होने वाली सलाना अमरनाथ यात्रा पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी हमले की चेतावनी दी है। सूत्रों के मुताबिक, तीर्थयात्रियों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) से करीब 20 आंतकियों के घुसपैठ की संभावना है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस संबंध में एजेंसियों को 'खास अलर्ट' जारी किया है।सूत्रों का कहना है कि आतंकी  (Pok) की ओर से दो समूहों में घुसपैठ करने की योजना बना रहे है। पहले समूह में 11-13 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी घुसपैठ कर सकते है जबकि दूसरे समूह में 6-7 आतंकी बाद में प्रयास करेंगे।

आतंकी अमरनाथ जाने वाले बलताल रास्ते के कंगन इलाके में हमला कर सकते है।

हाल ही में  (Pok) के 'लॉन्च पैड' से लश्कर आतंकियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने घुसपैठ कराई है।

यात्रा की सुरक्षा करने वाली सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडों को तैनात करने का फैसला लिया है।

NSG के ये ब्लैक कैट कमांडो किसी भी तरह के आंतकी हमले को नाकाम बनाने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है। कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा भी इन्हीं के हवाले कर दी गई है।