Odisha Train Tragedy: बालासोर में घायलों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- ये घटना वेदना से परे घटना है, इस घटना ने मन को विचलित कर देने वाली घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में घायल हुए यात्रियों से मिलने अस्पताल पहुंचें उन्होंने कहा कि इस भयावह दुर्घटना में हुए घायलों को हर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को हुए भयंकर ट्रेन हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया है। इस घटना में अब तक 288 यात्री मौत के काल में समा चुके हैं, वहीं 747 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर पहुंचे जहां पर ये ट्रेन हादसा हुआ है। इसके बाद अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से मिलने के लिए अस्पताल भी गए। घायल यात्रियों का हाल लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये घटना वेदना से परे घटना है, इस घटना ने मन को विचलित कर देने वाली घटना हैं। सरकार के लिए ये बहुत ही दुखदायी दुर्घटना है।
पीएम मोदी ने कहा हम मृतकों को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन मृतकों के परिजनों के इतने बड़े दुख में सरकार उनके साथ है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। हर एंगल से जांच चल रही है, दोषी को बक्शा नहीं जाएगा पीएम मोदी ने कहा ये बहुत ही हृदयविदारक और गंभीर घटना है। ये दुर्घटना कैसे हुई इसकी हर एंगल से जांच करवाई जा रही है, जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि ट्रेन ट्रैक को ठीक करने का कार्य तेजी से शुरू किया जाा चुका है। दोपहर में वायुसेना के चॉपर से बालासोर पहुंचे पीएम मोदी बता दें ये घटना शुक्रवार की शाम छह से सात बजे के बीच हुई थी जिसके बाद शनिवार को पीएम मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे घटनास्थल पर इंडियन एयर फोर्स के चॉपर से पीएम मोदी बालासोर पहुंच गए और उन्होंने पहले घटना स्थल पर चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों से बात की। इसके बाद अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से मिलने पहुंचे थे।
24 घंंटें तक चला रेसक्यू ऑपरेशन ओडिशा के बालासोर जिले से कुछ दूरी पर पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 12841) पटरी से उतरते हुए ही पलट गई, जिसके बाद बगल से जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12864) और मालगाड़ी में टक्कर हुई । यानी कि इस हादसे में तीन ट्रेनों का एक्सीडेंट हुआ। शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के तुरंत बाद बालासोर से रेसक्यू टीम पहुंच गई और पूरे 24 घंटे तक रेसक्यू टीम ने ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। शनिवार की शाम को छह बजे के बाद रेल मंंत्री ने बयान जारी किया कि ट्रेनों के आखिरी बोगी तक रेसक्यू पूरा किया जा चुका है।