ये है करोड़ों रुपये की दुर्लभ छिपकली

By Tatkaal Khabar / 25-06-2018 03:36:49 am | 16456 Views | 0 Comments
#

जीआईपी की एक दल ब्रह्मपुत्र मेल एक यात्री को संदिग्ध हालत में देख उसके सामानों की तलाशी ली। तलाशी में यात्री के पास से दो विलुप्त प्रजाति की दो छिपकली बरामद हुई।
Image result for

मालदा जीआरपी द्वारा जब्त छिपकली का नाम टोको बताया जा रहा है। इस प्रजाति के छिपकली की मदद से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है। जिसमें कैंसर, नपुंसकता, एड्स और डायबिटीज जैसी बीमारियां खास है। इस प्रजाती की छिपकिली की मदद से परंपरागत तरीके से दवाइंया तैयार होती है। इन दवाइयों की मांग चाइनीज ट्रेडिशनल मेडिसीन में काफी होता है।

पुलिस ने हेलारियस हांजदा नामक यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। वह मालदाह में भारत बांग्लादेश सीमा बामगोला स्थित कुमारपुर का रहने वाला है।