Uttarakhand News: सीएम धामी का उत्तरकाशी दौरा, सिरोर में रागी की बुवाई करते आए नजर

By Tatkaal Khabar / 11-06-2023 03:24:55 am | 4952 Views | 0 Comments
#

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिनों के उत्तरकाशी (Uttarkashi) दौरे पर हैं. इस दौरान रविवार की सुबह सीएम खेतों में रागी की बुआई करते हुए नजर आए.
CM Pushkar Singh Dhami morning walk won hearts Mandua sowed Uttarkashi -
सीएम धामी ने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "अपने दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर में "मंडुआ" की बुवाई की."मुख्यमंत्री ने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है."
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Visit To Uttarkashi Seen Sowing Ragi In  Siror Village See Photos  Uttarakhand News
उन्होंने कहा, "प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है."

उन्होंने आगे कहा, "हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है."