हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद के घर पहुंचे आजम खान
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) से मिलने समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खान उनके घर पहुंचे. रविवार को आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ आजाद से मिलने सहारनपुर उनके घर पहुंचे. इस दौरान आजम खान, चंद्रशेखर आजाद से उनका हाल-चाल जाना. बता दें कि 28 जून को देवबंद में भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला हुआ था. हमलावरों ने उनपर फायरिंग की थी.
वहीं चंद्रशेखर से मुलकात के बाद मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि, ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय़…मैं इस हमले से हैरान नहीं हूं. ना ये पहला है और ना आखिरी. चंद्रशेखर आजाद गरीबों और दलितों की लड़ाई लड़ते हैं और ये आगे भी लड़ते रहेंगे. ‘
हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मे आरोपियों से पूछताछ के बाद रविवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर चंद्रशेखर आजाद के कई बयानों से उन्हें नाराजगी थी और वो दिनदहाड़े मर्डर करना चाहते थे.
हमले की वजह आई सामने
हमालावरों से पूछताछ के बाद DIG सहारनपुर, अजय कुमार साहनी ने प्रेस कान्फ्रेंस बताया कि, ‘ हमलावर चंद्रशेखर आजाद का मर्डर करना चाहते थे.हांलाकि पुलिस को चंद्रशेखर पर हुए हमले का कोई ठोस मोटिव नहीं मिला है. पकड़े गए आरोपियों में लवीश, विकास और प्रशांत देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं. जबकि चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है.’