जल्दी से ख़रीदे सोना, कीमत में अद्भुत गिरावट, जानें 10 ग्राम का रेट

By Tatkaal Khabar / 02-07-2023 02:19:28 am | 6108 Views | 0 Comments
#

अगर आपके घर में कोई फंक्शन होने जा रहा है और सोना खरीदने की जरूरत है तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें। सोना खरीदारी के बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं, क्योंकि गोल्ड हाई लेवल रेट से करीब 3,500 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं।


जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा। आने वाले दिनों में इसके दाम काफी बढ़ सकते हैं, जो हर किसी का बजट बिगाड़नें के लिए काफी है। मार्केट में सोना340 रुपये प्रति तोला सस्ता हो गया, जिसके बाद ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला। सोना गिरावट के बाद 58000 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। खरीदारी करने से पहले आप सभी कैरेट का रेट जान लें।

फटाफट जानिए सभी कैरेट का ताजा रेट

देश के सर्राफा बाजार में अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले कैरेट के हिसाब जान लें। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड घटकर 58055 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा 23 कैरेट 57823 रुपये प्रति तोला रहा। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला 53178 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। साथ ही 18 कैरेट वाला 43541 रुपये रहा।

इसके अलावा 14 कैरेट वाला 33962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया। वहीं, एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के रहते हैं। यही वजह है कि देश के सर्राफा बाजारों के सोने के रेट में अंतर रहता है।

सोने के रेट की यूं मिल रही जानकारी

देश के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में मोबाइल पर एसएमएस के जरिए कीमत की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर चेक कर सकते हैं।