लोकतंत्र की मज़बूती के लिए मुसलमान सिर्फ मुस्लिमों को वोट दें: असदुद्दीन ओवैसी

By Tatkaal Khabar / 26-06-2018 08:18:42 am | 10593 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र में एक रैली  में असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि अपने ही लोगों को वोट देना चाहिए। 
 एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई मॉब लिंचिंग की निंदा की और कहा कि अगर मुसलमान इस देश में धर्म निरपेक्षता को जिंदा रखना चाहते हैं, तो उन्हें अपने लोगों को वोट देना होगा।
उन्होंने रैली में कहा सेकुलरिज्म को जिंदा रखना चाहते हो तो आपको अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। अपने लोगों (मुसलमानों) को ही वोट दें अगर मुस्लिम पॉलिटिकल पावर बनते हैं तो लोकतंत्र और सेकुलरिज्म दोनों मजबूत होंगे।

ओवैसी ने कहा कि हापुड़ में कासिम जो बकरे का कारोबार करता था उसे गाय की हत्या करने के आरोप में मार डाला गया। वह खेत में बैठकर किसी से बात कर रहा था, उस वक्त लोगों की भीड़ आई और उसे पीटने लगी उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया ये बोला गया कि उसने गाय को मारा।