भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग की ये 14 सड़कें बंद, डीएम ने अलर्ट किया

By Tatkaal Khabar / 18-07-2023 02:25:13 am | 4280 Views | 0 Comments
#

बारिश के कारण रुद्रपयाग जिले की 14 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सड़कों को यातायात के लिए खोने जाने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 04 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा 01 सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की अवरुद्ध है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं उनमें अमसारी-त्यूंखर मोटर मार्ग, किमी 6 में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके खुलने की संभावित तिथि 25 जुलाई, 2023 तक है। गहड़-दानकोट-नौना मोटर मार्ग किमी 01 में मलवा आने एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।


छेनागाड़-वासिल मोटर मार्ग किमी 01 व 03 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे जेसीबी मशीन द्वारा खोला जा रहा है। इसके साथ ही एनएच 107 तरसाली में अवरुद्ध है। सारी-बिजराकोट मोटर मार्ग किमी 02 में बोल्डर आने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है। रैतोली-जसोली-पाबौ मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है।

जावरी से जयकंडी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। पल्द्वाडी-डूंगर-सेमल मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। जुगासू से बुरूवा मोटर मार्ग तथा गुलाबराय-तूना किमी 02 से चिनग्वाड़ मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है।

सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग, ऊखीमठ-मनसूना-जुगासू-राउंलेक-उनियाणा मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें यातायात हेतु खुलवाने की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा गतिमान है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अवरुद्ध हुए 15 मोटर मार्गों को यातायात हेतु खोल दिया गया है।

जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए

सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भू-स्खलन के कारण जो भी सड़क मार्ग बाधित होता है तो उसे आवाजाही हेतु तत्परता से यातायात हेतु सुचारू किया जाए

सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में भू-स्खलन के कारण जो भी क्षति एवं नुकसान होता है उसका तत्काल आंकलन कर पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए

भारी बारिश के बीच जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय कक्ष में आपदा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत सभी अधिकारी सतर्क एवं अलर्ट रहें