लाहौर में पंजाब असेंबली के पास हुआ धमाका, DIG ट्रैफिक समेत 7 की मौत...

By Tatkaal Khabar / 13-02-2017 04:31:03 am | 10210 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान के लाहौर में पंजाब असेंबली के पास मॉल रोड और चेयरिंग क्रॉस रोड पर हुए जोरदार धमाके में डीआईजी ट्रैफिक समेत सात लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा लाहौर के मॉल रोड और चेयरिंग क्रॉस रोड पर हुआ है, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए इक्ट्ठा हुए थे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस हादसे में कई लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए गंगाराम मेडिकल सेंटर और अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सरकार के ड्रग्स नियमों को लेकर पंजाब प्रांत के मेडिकल स्टोर मालिक सोमवार को पंजाब असेंबली के पास प्रदर्शन करने के लिए इक्ट्ठा हुए थे।