अब इस एप्प पर करें घर पर बिजली न पहुँचने की शिकायत...
ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए बने मोबाइल एप ‘गर्व ग्रामीण विद्युतीकरण में एक विशेष सुविधा दी गई है जिसके जरिये आप गांव में बिजली पहुंचाने के काम में हुयी किसी भी गड़बड़ी की सीधे ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। संवाद नाम के इस विशेष कॉलम में कोई भी शख्स विद्युतीकरण से संबंधित अपनी शिकायत कर सकता है। दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत गांवों में बिजली पहुंचाई जा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से उन गांवों में बिजली पहुंचाई जा रही है जहां अब भी अंधेरा है। वैसे तो काम होने के दौरान ही राष्ट्रीय व राज्य की एजेंसी निरीक्षण करती है। बिजली कंपनी के अधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण करते हैं, लेकिन जिस गांव में बिजली जा रही है, वहां के ग्रामीण काम में गड़बड़ी होने पर अपनी ओर से शिकायत नहीं कर पाते हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए ही विशेष एप लांच किया गया है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एजेंसी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड बिहार सहित पूरे देश में ग्रामीण विद्युतीकरण की निगरानी कर रहा है। आरईसी ने एप लांच किया है। कोई भी नागरिक चाहें तो वे इस सुविधा कॉलम में जाकर अपनी शिकायत कर सकते हैं। इन शिकायतों का निष्पादन होने की पूरी प्रक्रिया से शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाएगा। शिकायत में लोग यह बता सकेंगे कि वहां कितने घरों में बिजली गई या नहीं। बीपीएल परिवार को बिजली मुहैया कराई गई या नहीं।