प्रदीप मिश्रा कल निकालेंगे कांवड़ यात्रा, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

By Tatkaal Khabar / 15-08-2023 02:21:35 am | 3432 Views | 0 Comments
#

Kubereshwar Dham Kavad Yatra : मध्यप्रदेश के सीहोर का कुबेरेश्वर धाम इन दिनों शिव मय हो गया है। हर वर्ष सावन के महीने में महादेव के भक्त नंगे पैर कांवड़ यात्रा निकालते हैं, जिसमें जल लेकर शिवालय जाते हैं और वहां पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है। सीहोर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। 
कुबेरेश्वर धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। विठलेश सेवा समिति, क्षेत्रवासी और जिला प्रशासन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, प्रसादी और पेयजल आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। सावन और अधिक मास में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पर आकर भगवान का विशेष अभिषेक किया। सीहोर में 16 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। दूसरे साल भी शहर के सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली यह कांवड यात्रा क्षेत्र वासियों ने लिए संजीवनी से कम नहीं है।
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर से आगामी 16 अगस्त को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा को लेकर सभी शिवभक्तों को संदेश देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 16 अगस्त को अद्भुत संयोग पर निकाली जाने वाली भव्य कांवड़ यात्रा भक्ति का सैलाब है। अधिक मास की अमावस्या और सावन का जो मिलन हुआ है। आगामी 16 अगस्त को लगातार दूसरी साल शहर के सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली यह कांवड़ यात्रा क्षेत्र वासियों ने लिए संजीवनी से कम नहीं है, यात्रा में शामिल होने के लिए  कांवड़ यात्री शहर में आकर आस्था और उत्साह के साथ कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचेंगे।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा 300 से अधिक स्थानों पर स्वागत और पेयजल सहित अन्य की व्यवस्था की जाएगी। कांवड़ियों के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा संबंधी प्रबंध किए गए हैं। पुष्प वर्षा का यह क्रम शहर से कुबेरेश्वरधाम तक जारी रहेगा। हेलीकॉप्टर की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए सभी समाज के लोगों ने स्वागत की तैयारी की है। कांवड़ यात्रा में मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्रा स्वयं यात्रियों के साथ शामिल होंगे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला सहित समिति के लोग कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं।