देश को विश्व गुरु बनाने के लिए लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और 24 घंटे बिजली जैसी सुविधाएं चाहिए सिर्फ भाषण नहीं :केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया और इस दौरान देश में फैली हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए. देश को विश्व गुरु बनाने के लिए लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और 24 घंटे बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराने पर जोर दिया. साथ ही दिल्ली की सेवाओं को लेकर लाए गए कानून को लेकर केंद्र पर निशाना साधा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बहुत बधाई, देश को आजादी दिलाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं. देश की आज़ादी के बाद बार्डर पर देश की रक्षा करने वाले सभी सैनिकों को नमन करता हूं. इन 76 सालों में अलग अलग क्षेत्रों में भारत का नाम रोशन किया उनको नमन करता हूं.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में प्राकृतिक आपदा बाढ़ आई थी. यमुना का जलस्तर इतिहास में कभी नहीं बढ़ा था. सभी दिल्ली वालों ने केंद्र की मदद से दिल्ली सरकार का साथ दिया. दिल्ली सरकार ने पीड़ितों को हर संभव मदद करने की कोशिश की.