World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया एलान

By Tatkaal Khabar / 16-08-2023 03:32:32 am | 6776 Views | 0 Comments
#

इंग्लैंड ने बुधवार को विश्व कप 2023 के लिए टीम की घोषणा की है. इसमें बेन स्टोक्स को भी शामिल किया गया है. स्टोक्स ने 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अब वे संन्यास से वापसी करेंगे. हालांकि इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए अभी स्थायी टीम की घोषणा की है. लेकिन इसमें संभवत: कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. आईसीसी ने ट्वीट करके यह खबर फैंस से शेयर की है. 

इंग्लैंड ने अस्थायी टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है. अहम बात यह है कि इसमें हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है. आर्चर संभवत: विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे. वे चोट के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. इंग्लैंड के सिलेक्टर ल्यूक राइट ने बताया कि आर्चर सिर्फ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. आईसीसी पर छपी खबर के मुताबिक राइट ने कहा, ''यही टीम है, जिसके साथ हम आगे बढ़ेंगे.''

उन्होंने स्टोक्स का जिक्र करते हुए कहा, ''टीम को काफी बैलेंस रखा गया है. बेन स्टोक्स की वापसी क्वालिटी बढ़ाएगी. उनके अंदर मैच जीतने की क्षमता है. वे लीडरशिप में भी आगे हैं. मुझे लगता है कि स्टोक्स की वापसी को फैंस इंजॉय करेंगे.'' 

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए अभी तक आधिकारिक रूप से आईसीसी को खिलाड़ियों के नाम नहीं दिए हैं. लेकिन जल्द ही इंग्लैंड बोर्ड आईसीसी को टीम सबमिट कर सकता है.


विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.