पीएम लाल किले से झूठ बोले उसे एक भी वोट न देना: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By Tatkaal Khabar / 16-08-2023 04:21:38 am | 4652 Views | 0 Comments
#

  • समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. बुधवार को लखनऊ (Lucknow) से चित्रकूट जाते हुए रायबरेली के बछरांवा और गुरुबख्गंज कस्बे में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर अखिलेश यादव रुक गए. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. वहीं गुरुबख्शगंज चौराहे पर नुक्कड़ सभा मे बोलते हुए उन्होंने पीएम मोदी को झूठा कहा और सीएम योगी को किसानों के नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट न करने की अपील की.

  • पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को चित्रकूट में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए लखनऊ से सड़क मार्ग से बछरांवा होते हुए जा रहे थे. इस बीच बछरांवा और गुरुबख्गंज में जमा हुए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल-मालाओं के साथ गुलदस्तों से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का हुजूम देख अखिलेश यादव ने भी मंच से बोलते हुए कहा कि जो पीएम लाल किले से झूठ बोले उसे एक भी वोट न देना. ये सब बातें हमें याद रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था बताइए कि किन किसानों की आय दोगुनी हुई है? समय पर बारिश न होने और अत्याधिक बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नही की गई. 

  • आपके यहां टमाटर के क्या दाम हैं- अखिलेश

  • अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हां कुछ किसानों को लाभ हुआ होगा, जिन्होंने टमाटर की फसल लगाई हैं. महंगाई कितनी बढ़ गई है हमें नही पता कि आप के यहां टमाटर का क्या रेट है? महंगाई का स्तर कहां पहुच गया. हमारे बाबा मुख्यमंत्री विधानसभा में कह रहे थे कि टमाटर के रेट बढ़ने से हमारे किसान भाइयों को फायदा हुआ है. अब आप किसान भाइयों, माताओं और बहनों बताइए कि लालगंज और गुरुबख्गंज के कितने किसानों को फायदा हुआ और जब आप के यहां टमाटर होगा तो कितना सस्ता बिकेगा. उन्होंने कहा कि ये लोग झूठ बोलते हैं, इनको बिल्कुल भी वोट मत देना.