Rahul Gandhi पर गरजे Dharmendra Pradhan ,बोले ', चीन के साथ क्या और कैसे संबंध हैं?

By Tatkaal Khabar / 20-08-2023 03:27:11 am | 4795 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख में हैं। यहां राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों ने उन्हें ये बताया है कि चीन की सेना लद्दाख में घुसी थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब राजनीति गर्माने लगी है। राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख में है। यहां पैंगोंग सो में राहुल गांधी का कार्यक्रम अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की जयंती पर रविवार को एक आयोजन में हिस्सा लेने का है।

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था ति चीन में जमीन छीन ली है जो कि चिंता का विषय है। लोगों का कहना है कि चीनी सेना इलाके में घुस गई है। चीन की सेना ने उनकी चारागाह की जमीन को छीन लिया है हड़प लिया है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एक इंच जमीन भी चीन ने नहीं छीनी है। ये सच नहीं है। यहां आकर सच्चाई किसी से भी पूछी जा सकती है। 

राहुल गांधी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनपर जमकर निशाना साधा है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी के चीन के साथ क्या और कैसे संबंध हैं? इसके बारे में सभी को पूरी जानकारी है। वो घड़ीयाली आंसू बहाने में माहिर है। राहुल गांधी देश को बदनाम करने में जुटे हुए है। राहुल गांधी के इस कथन के बाद कांग्रेस नेता पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बालाकोट और ऊरी हमलों का सबूत मांगती है। इस पार्टी के नेताओं से और क्या ही उम्मीद कर सकते है।राहुल गांधी लद्दाख के बारे में बात कर रहे हैं तो उन्हें याद है कि 1962 से पहले और बाद में चीन ने भारत की कितनी जमीन पर कब्जा किया था? भाजपा नेता ने कहा कि तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में जानकारी दी थी कि बुनियादी ढांचा खड़ा कर चीन को परेशान करने का हमारा कोई मकसद नहीं है।

राहुल की यात्रा पर लद्दाख के विकास की मंत्रियों ने की तारीफ
राहुल गांधी द्वारा लद्दाख में मोटरसाइकिल की सवारी करती हुई अपनी तस्वीरें पोस्ट किए जाने के बाद केन्द्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमालयी क्षेत्र में बनी अच्छी सड़कों का प्रचार करने के लिए शनिवार को कांग्रेस नेता की सराहना की। रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर उसके 2012 का होने का दावा किया। इस वीडियो में लद्दाख के पैंगोंग सो जाने वाले वाहन (एसयूवी) को रोड़ों और बड़े-बड़े पत्थरों से भरी अस्थाई सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। 

 पृथ्वी विज्ञान विभाग के मंत्री ने पैंगोंग सो जाने वाली सुन्दर और काली सड़क पर बाइक चला रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर भी साझा की है। पैंगोंग सो में राहुल गांधी का कार्यक्रम अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की जयंती पर रविवार को एक आयोजन में हिस्सा लेने का है।