मध्यप्रदेश रोजगार मेला : PM मोदी बोले, 2014 से पहले के घोटाले और भ्रष्टाचार के दौर को कभी भुलाया नहीं जा सकता

By Tatkaal Khabar / 21-08-2023 04:48:29 am | 6320 Views | 0 Comments
#

MP Rojgar Mela :पीएम नरेंद्र मोदी ने  मध्य प्रदेश में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली मध्य प्रदेश रोजगार मेले में 5580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया और कहा, ‘राष्ट्रीय चरित्र की भूमिका देश के विकास के लिए बेहद अहम है. सभी साथियों को शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने कहा, NEP (National Education Policy) का बहुत बड़ा योगदान है. पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है.’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘नीति आयोग की रिपोर्ट में सामने आया है कि मात्र पांच साल के अंदर साढ़े तेरह करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से पार पा चुके हैं. एक और रिपोर्ट ITR के आंकड़ों के अनुसार 9 साल में औसत आय 2014 में जो 4 लाख रुपये थी, वो 2023 में 13 लाख तक पहुंच गई है.’ इसके साथ पीएम मोदी ने कहा, ‘ये आंकड़े उत्साह को बढ़ाने वाले हैं. यह बताते हैं कि रोजगार के नए अवसर बढ़ रहे हैं. देश के नागरिकों का सरकार पर अधिक भरोसा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में वे ईमानदारी से अपना टेस्ट देने के लिए आगे पहुंच रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था 10वे नंबर पर थी. ये आज 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है. लोग 2014 से पहले के घोटाले और भ्रष्टाचार के दौर को कभी भुला नहीं सकते हैं. आज गरीब के हक का पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है.’ पीएम मोदी ले कहा कि देश के नागरिक टैक्स भरने के लिए आगे आ रहे हैं. वे बड़ी संख्या में आगे बढ़ रहे हैं. नागरिक इस बात को जानते हैं कि उनके कर का उपयोग देश के विकास में किया जा रहा है.