केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा ऐलान- 2024 में NDA गठबंधन लगाएगा हैट्रिक
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा हैं। उन्होनें कहा इंडिया गठबंधन में शामिल दल हताश, निराश हैं।
वहीं अनुप्रिया पटेल ने NDA को लेकर कहा पार्टी NDA के घटक के रूप में चुनाव लड़ेगी ।इसी कड़ी में उन्होनें आगे कहा ‘2024 में एनडीए गठबंधन 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाएगा’। ओमप्रकाश राजभर के आने से पार्टी को मजबूती मिली है।
अपने दिए गए बयान के दौरान अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश यादव पर भी हमला बोला । उन्होनें कहा ‘प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया’,‘2024 में सपा के लिए दूर-दूर तक कोई जगह नहीं है’।आगे उन्होनें राहुल गांधी को लेकर कहा राहुल गांधी कहां से चुनाव लड़ते हैं यह उनके पार्टी का निर्णय है। यूपी के बारे में मैं यह कह सकती हूं कि एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है।