बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा दावा, I.N.D.I.A. में और भी पार्टियां होंगी शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को लेकर रविवार को बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली उनकी बैठक के दौरान इस गठबंधन में और भी पार्टियां जुड़ेंगी। पिछले महीने बेंगलुरु में हुई इनकी बैठक में 26 पार्टियां पहुंची थीं।
हालांकि, जेडीयू सुप्रीमो और बिहार के सीएम ने यह खुलासा नहीं किया है कि वो कौन सी पार्टियां हैं, जो बीजेपी विरोधी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बन सकती हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई है और उनके इस ब्लॉक के संयोजक बनाए जाने की भी चर्चाएं जोर पर हैं।
हमारे गठबंधन में कुछ और राजनीतिक पार्टियां शामिल होंगी- नीतीश पटना में नीतीश ने रविवार को कहा, 'मुंबई में होने वाली अगली बैठक के दौरान हम अगले साल होने वाले आम चुनावों को लेकर इंडिया ब्लॉक की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। सीटों के बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और कई अन्य एजेंडा तय किए जाएंगे। हमारे गठबंधन में कुछ और राजनीतिक पार्टियां शामिल होंगी।'