I.N.D.I.A की मुंबई में दो दिवसीय बैठक गठबंधन से कौन होगा पीएम उम्मीदवार? बैठक से पहले उठे ये 3 नाम
Opposition Alliance I.N.D.I.A Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मुंबई में दो दिवसीय बैठक होने वाली है।1 सितंबर को मुंबई में होने वाली बैठक में गठबंधन की ओर से PM पद के दावेदारों के तौर पर तीन नाम सामने आए हैं। सबसे पहले AAP ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का PM उम्मीदवार बनाने की मांग की है। लेकिन कुछ ही घंटों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे को भी PM पद का दावेदार बनाने की मांग उठने लगी।
‘अखिलेश विपक्षी गठबंधन के PM पद के योग्य दावेदार हैं’
समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन की ओर से PM पद के उम्मीदवारों में से एक चेहरे हों। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को PM पद का चेहरा होना चाहिए, हर SP कार्यकर्ता क्यों नहीं चाहेगा कि उसका नेता PMकी कुर्सी तक पहुंचे? ये क्षमता अखिलेश में भी है। वह एक न एक दिन इस पद पर जरूर पहुंचेंगे। हालांकि, गठबंधन इस पर सामूहिक रूप से फैसला लेगा।जूही सिंह ने कहा कि हर दल कह रहा है कि उनका नेता PM बने। इसी तरह समाजवादी पार्टी भी चाहेगी कि अखिलेश भी PM उम्मीदवार हो सकते हैं। लेकिन गठबंधन तानाशाही नहीं है, हम मिलकर तय करेंगे।
शिवसेना UBTकी ओर से उद्धव ठाकरे का नाम
शिव सेना (UBT) नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछे तो मैं कहूंगी कि अखिल भारतीय गठबंधन की ओर से PM पद के उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए उद्धव ठाकरे को। एक तरफ BJP है जो डर के मारे सिर्फ एक ही नाम ले सकती है। अगर गलती से भी नितिन गडकरी का नाम सामने आ गया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दूसरी तरफ हैं, इस बैठक में छह मुख्यमंत्री एक साथ आ रहे हैं। वरिष्ठ नेता एकजुट हो रहे हैं। हमने काम किया है और लोगों का समर्थन हमारे साथ है। हमारे पास ऐसा नेतृत्व है जहां लोग सार्वजनिक रूप से नाम ले सकते हैं।
केजरीवाल भी PMपद के दावेदार
आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का नाम विपक्षी समूह I.N.D.I.A के नेता के रूप में सुझाया है। उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लगातार लोगों के मुद्दे उठाए हैं और एक मॉडल दिया है जिसके कारण मुद्रास्फीति सबसे कम है।
यह पूछे जाने पर कि I.N.D.I.A समूह का नेता कौन होना चाहिए, कक्कड़ ने कहा, “अगर आप पार्टी प्रवक्ता के तौर पर मुझसे पूछेंगे तो मैं अरविंद केजरीवाल का नाम आगे रखूंगी। उन्होंने लगातार लोगों के मुद्दे उठाए हैं, एक मॉडल दिया है जिसके कारण दिल्ली में महंगाई सबसे कम है।” उन्होंने कहा, ''एक मॉडल जिसमें जनता से वसूला गया टैक्स जनता पर खर्च किया जाता है और इन सभी कल्याणकारी योजनाओं के बावजूद उन्होंने एक लाभदायक बजट पेश किया है।'' लेकिन यह निर्णय (I.N.D.I.A के नेता को चुनने का) मुझ पर नहीं है।''