IND vs PAK: बारिश के कारण मैच रद्द, बाल-बाल बची टीम इंडिया, सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. टीम इंडिया अपने पहले ही मैच में जीत से चूक गई, जबकि पाकिस्तान ने इसके साथ ही सुपर-फोर के लिए क्वालिफाई कर लिया है.भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में बारिश की वजह से रदद कर दिया गया है. इस मैच में आख़िरकार इस मैच में बारिश को जीत मिली है दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाया. जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया.
फैंस दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखना चाहते थे लेकिन बारिश की वजह से फैंस का यह सपना पूरा नहीं हो सका. हालांकि सुपर-4 में एक बार फिर भारत-पाक को आमने-सामने देखा जा सकता है.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
टीम इंडिया अपनी विशाल बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. भारत की बैटिंग लाइनअप में नंबर-8 तक गहराई है. लेकिन एशिया कप के तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी निराश किया. इस अहम मुकाबले में सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल एक बार फ्लॉप साबित हुए. रोहित 11 और गिल 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
वही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. लंबे समय के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 9 रन पर ही निपट गए.
हालांकि ईशान किशन 82 और हार्दिक पांड्या 87 रनों की पारी के दम पर दोनों खिलाड़ियों के बीच 138 रनों का पार्टनरशिप हुई. जिसकी वजह से भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच संकी. एक समय था जब टीम इंडिया ने 66 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे.
पाक तेज गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
इस हाइप्रेशर वाले मुकाबले में (IND vs PAK)पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेकर टीम इंडिया कमर तोड़ दी. शाहीन ने 10 ओवरो में महज 35 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. जबकि हारिस रउफ और नसीम शाह भी भारतीय गेंदबाजों पर शिकंजा करते हुए नजर आए. इन दोनों गेदबाजों ने भी अपने खाते में 3-3 विकेट जोड़े. गौर करने वाली बात यह कि टीम इंडिया के 10-10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए हैं.