केदारनाथ धाम: दुकानों में लगी आग, SDRF ने पाया आग पर काबू

By Tatkaal Khabar / 05-09-2023 01:29:31 am | 4603 Views | 0 Comments
#

05 सितम्बर 2023 को पुलिस चौकी श्री केदारनाथ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ धाम के निकट दुकानों में रखे हुए सिलिंडर में गैस लीक होने से आग लग गयी है जिसमें राहत कार्यों हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए दुकानों में लगी आग पर काबू पाया व आवश्यक सामान को दुकानों से बाहर निकाला। सौभाग्य से उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
SDRF की तत्परता व त्वरित रेस्पॉन्स से आग पर तुरंत काबू पाए जाने से बड़ी घटना होने से टल गई, जिसकी स्थानीय दुकानदारों व श्रद्धालुओं द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।